जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विकासखंड मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत देवकली में चैपाल लगाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इसके साथ ही आने वाले होली के त्यौहार और पंचाय चुनाव को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को कोई भी किसी प्रकार से प्रभावित करने की कोशिश न करें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों पर हमारी कड़ी नजर है. इसलिए कोई भी गलत कार्य करने की कोशिश न करें.

कोई भी कानून अपने हाथ में न लें 

अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिहिंत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सद्भाव और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें. अगर किसी को कोई समस्या हो तो बताएं उसका समाधान किया जाएगा. कानून को अपने हाथ में लेने की कोई भी कोशिश न करें.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो चुनाव

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसमें आप सभी लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपंन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के लिए किसी को भी चुनाव में व्यवधान डालने की इजाजत नहीं होगी. व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार …

इस नंबर में करें शिकायत

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करें, तो उसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर 945440280 पर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक, क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम, खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज लालव्रत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.