प्रयागराज। जिले में अवैध शराब का धंधा बढ़ता जा रहा है. वहीं जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को यह संख्या 9 हो गई. इसको लेकर इलाके में दहशत है. वहीं पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हंडिया थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या 9 हो गई है. पुलिस ने शराब तस्कर सहित 4 को गिरफ्तार किया है. हंडिया थाने में विमलेश, विनोद भारतीय, संजय और दिलीप पटेल पर केस दर्ज किया गया. मामले से जुड़े कई आरोपी अभी भी फरार है. जिले के हंडिया तहसील के बहादुरपुर ब्लॉक में आसपास के कई गांवों में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं. बताया जा रहा है कि इन गांवों में सोमवार रात तक 5 लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हुई. तो मंगलवार को 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

इसे भी पढ़ें – सफारी चालक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तक प्रयागराज जिले के बींदा गांव में 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में छोटेलाल कनौजिया, संग्राम पट्टी के रामजी, पर्वतपट्टी के सूबेदार यादव और मंडुआडीह के कल्लू कनौजिया शामिल हैं. इससे पहले सोमवार रात तक बींदा गांव में अजय कुमार गुप्ता, खदे कनौजिया, सराय मंसूर के विमल कुमार, संग्राम पट्टी के शोभनाथ, दुसौती की सुशीला की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी.

अभी तक पुलिस प्रशासन जहरीली शराब से लोगों की मौत होने की बात से इनकार करता रहा है. प्रयागराज गंगापार एसपी धवल जायसवाल ने जहरीली शराब से लोगों की मौत नहीं होने की बात कही थी. गांव में मृतकों के परिजन चीख-चीखकर लोगों की जहरीली शराब से मौत होने का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टरों ने भी जहरीली मिथाइल अल्कोहल को मौतों की वजह बताया.