कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जिले में यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव कर दिया गया. काफिले पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया है. भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंची. उन्होंने अपने पिता के समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने हमला किया है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थकों के साथ गोरड़िया के पडरौना-तमकुही मार्ग पर धरने पर बैठे हुए हैं.

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता पर हमला किया गया है. गाड़ियों को तोड़ा गया है. लोगों के सिर से खून बह रहा है. भाजपा दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है. भाजपा प्रत्याशी ने मेरे पिता पर हमला किया है. उन्हें फाजिलनगर के लोग सबक सिखाएंगे. हुड़दंगियों को जनता सबक जरुर सिखाएगी. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.

इसे भी पढ़ें – नरेश उत्तम और स्वामी प्रसाद मौर्य ने भरी हुंकार, कहा- किसानों के खेत अदानी और अंबानी को देने का काम कर रही BJP

जानकारी के अनुसार यूपी के कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए पथराव में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे फूट गए. पथराव करने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने जा रहे थे. यह घटना खलवा पट्टी गांव में हुई. घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है.