लखनऊ यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जितने सपा के सांसद नहीं, उससे ज्यादा तो यूपी में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.
स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ‘जितने समाजवादी पार्टी के कुल सांसद नहीं हैं, उससे ज्यादा तो भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं. नाम समाजवादी-राजनीति परिवारवादी.’
जितने समाजवादी पार्टी के कुल सांसद नहीं हैं, उससे ज्यादा तो भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश में नए इण्टरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं।
नाम समाजवादी – राजनीति परिवारवादी।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 25, 2021
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के शिलान्यास के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश ने आज विकास की एक नई उड़ान भरी है. मैं इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं एवं जनता-जनार्दन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’