लखनऊ. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी का ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पर इटावा तहसीलदार ने रिपोर्ट दी है. आईजीआरएस पोर्टल के जरिए सर्टिफिकेट पर जानकारी मांगी गई थी. अरुण द्विवेदी का ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एक दिन में बना था. तहसीलदार इटवा ने जारी सर्टिफिकेट को बिल्कुल सही बताया है.

बता दें कि मंत्री सतीश द्विवेदी के छोटे भाई अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हुई थी. जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ. इसके बाद अरुण द्विवेदी ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में कुलपति सुरेंद्र दुबे को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री के भाई की नौकरी का मामला, पद से दिया इस्तीफा, अब उठ रही EWS सर्टिफिकेट की जांच की मांग

इस मामले को लेकर कई सामाजिक कार्यकर्त्ता और नेताओं ने जांच की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर, डॉ. नूतन ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने फर्जीवाड़ा की जांच की बात कही है.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces