सुरेरी (जौनपुर). बीते डेढ़ माह पूर्व थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी प्रमुख पद के प्रत्याशी सत्य प्रकाश मिश्र के चचेरे भाई संतोष मिश्र उर्फ जज्जू के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर क्षेत्र पंचायत चुनाव ना लड़ने की धमकी दी गई. ना मानने पर 50 लाख की फिरौती देने व परिवार में किसी भी सदस्य की हत्या की भी धमकी दी गई थी.

उसी दौरान पीड़ित ने उक्त मामले की जानकारी स्थानीय थाने पर दे दी थी. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही आजाद सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ 386/507 का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपीत की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त फिरौती के मामले में फोन करने वाला व्यक्ति क्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा है तो पुलिस तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें – एक लाख के ईनामी कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने मार गिराया

पूछे जाने पर गिरफ्तार आरोपीत युवक ने अपना पहचान मनीष यादव पुत्र भोला नाथ यादव निवासी लहगपुर सराय फाटक थाना सिगरा जिला वाराणसी के रूप में बताया. वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported