रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम डलमऊ के आदेश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में छज्जूपुर गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर किया गया अवैध कब्जा हटवाया गया।

धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

बताया जा रहा है कि कब्जेदारों को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कब्जा न हटाने पर प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर चलवाया। स्थानीय निवासी सुशीला दीक्षित पत्नी राजकुमार दीक्षित पर धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप था।

READ MORE: बिहार में भी दिखेगा बाबा का दम: आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित, पार्टी के पक्ष में बनाएंगे माहौल

राजस्व टीम और पुलिस बल रहा मौजूद

जिसकी शिकायत जिलाधिकारी रायबरेली से की गई थी। जिसके बाद एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।