लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की पूरी टीम कोमा में है. बीजेपी की सरकार पूरी तरह से गूंगी और भरी हो गई है. उनको लोगों की चीख-पुकार सुनाई नहीं दे रही है.

अशोक सिंह ने कहा कि जो टीम-11 के लिए काम कर रही है, एक साल से अगर एक-एक मंडल में एक-एक कोविड अस्पताल बनाया होता, तो आज सारे उत्तर प्रदेश के लोगों को ये सब न झेलना पड़ता. 11 टीम कहां है. अगर सच में ईमानदारी से काम किया होता तो लोगों की जानें बचाई जा सकती थीं.

इसे भी पढ़ें – प्रमोद तिवारी बोला प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड, एम्बुलेस की कमी से बढ़ी मौतें

सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार एक साल से कह रही थी, लेकिन योगी सरकार की 11 टीम लाख दावे कर रही है. आज हालात उत्तर प्रदेश के क्या है. हर घर से चीख आ रही है. कोई वैक्सीन के लिए तड़प रहा है तो कोई दवा के लिए तड़प रहा है. न तो कैबिनेट का पता है और न तो स्वास्थ्य टीम का पता है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video