मसौली, बाराबंकी. थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नहामऊ में शादी में उस वक्त खुशियां मातम में बदल गई, जब सेहरा सजने से पहले ही दूल्हे का जनाजा सज गया. घटना के बाद जिस घर में डीजे बजने वाला था वही रोने-बिलखने की चीख-पुकार निकलने लगी और बारात जाने की तैयारी में आए मेहमान मय्यत की तैयारी में लग गए. परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर सुपर्दे खाक कर दिया.

घटना मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तकिया मजरे नहामऊ की है. बुधवार को बारात जाने से पहले 22 वर्षीय दूल्हा मेराज पुत्र तफज्जुल नहाने के लिए घर के बगल में ही स्थित मस्जिद में नहाने गया था. मस्जिद में लगे टुल्लू पंप का जैसे ही तार छुआ वैसे ही मेराज करंट की चपेट में आ गया. जानकारी होते ही पहुंचे परिजन करंट से निकाल कर इलाज के लिए जहांगीराबाद स्थित निजी अस्पताल ले जाते उससे पूर्व दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे की मौत की खबर आते ही खुशियां मातम में बदल गई और डीजे की धुन की बजाय सिसकियां की गूंज निकलने लगी.

इसे भी पढ़ें –कोविड प्रोटोकॉल से हुई शादी लेकिन दुल्हन की मेहंदी का रंग छूटने के पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के 23 दिन बाद कोरोना से दूल्हे की मौत

करंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद मृतक की माता शरीफुननिशां और पिता तफज्जुल हुसैन बदहवास होकर आने-जाने वाले लोगों से रो-रो कह रहे हैं कि बारात तैयार हो रही बारात चलना है. मृतक की 6 बहने और तीन भाई है. जिसमें चार बहनों की शादी हो चुकी है और दो छोटे भाई है. उम्र की ढलान पर पहुंचे माता-पिता का कमाऊ बेटा था, जिसकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी शिखा सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच की और परिजनों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है.

Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours