लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना के बेहिसाब मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना मरीज अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर है. यह अकेलापन जेल की कैद से भी बदतर है. ऐसे में कोरोना मरीज उम्मीद रखता है कि कम से कम लोग ऐसे समय में तो उसके साथ थोड़ी दया भावना दिखाएं. लेकिन कोरोना मरीजों के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कोरोना कमांड सेंटर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसे जानकर आपका दिल कांप उठेगा. कोविड कमांड सेंटर की एक महिला कर्मचारी ने कोरोना संक्रमित वकील से कहा कि मर जाओ जाकर गंवार तो हो.

मरीज और कर्मचारी के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस मरीज संतोष सिंह के साथ यह घटना घटी वह बीजेपी की लखनऊ इकाई के पूर्व प्रमुख मनोहर सिंह के बेटे हैं. उन्होंने कर्मचारी के इस बर्ताव के पारे में सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है. कर्मचारियों में न मानवता बची है न इन्हें किसी का डर है. संतोष सिंह ने अपना व अपनी पत्नी का 10 अप्रैल को कोविड टेस्ट करवाया और कोरोना के लक्षणों को देखते हुए खुद को होम आइसोलेशन में रखा. 12 अप्रैल को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ गई. संतोष को 15 अप्रैल को सुबह 8.14 बजे कोरोना कमांड सेंटर से फोन किया.

इसे भी पढ़ें – BJP सरकार के हाथ से निकली ब्यूरोक्रेसी की कमान, सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा…

फोन पर कोविड कमांड सेंटर एक महिला कर्मचारी ने उनसे कहा कि आपने होम आइसोलेशन ऐप डाउनलोड की है. क्या आपने आवश्यक जानकारियां भरी हैं. सिंह ने महिला कर्मचारी को बताया कि अभी उन्होंने किसी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया है, तो उस महिला ने उनसे अभद्र तरीके से बात की. जब उसने महिला को बताया कि किसी ने भी हमें ऐप के बारे में नहीं बताया और किसी भी डॉक्टर ने हमसे संपर्क नहीं किया तो महिला गुस्सा हो गई और बोली ‘मर जाओ जाकर गंवार तो हो ही’. इसके बाद महिला ने फोन काट दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें