लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद लगातार एक बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में खुद आरोपी बड़ा खुलासा करता हुआ दिख रहा है. वह बता रहा है कि भैया खुद थार गाड़ी चला रहे थे. उन्हीं ने किसानों पर जीप चढ़ाई थी और फिर भाग गए थे. आरोपी बार-बार बोल रहा है कि भैया ने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाई है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में घटना का आरोपी कबूल कर रहा है कि वह पीछे वाली गाड़ी में बैठे थे. जबकि आगे चल रही थार को भैया यानी आशीष मिश्रा टेनी चला रहे थे. आरोपी जो बातें कह रहा है वह सामने खड़े एक इंस्पेक्टर के पूछने पर बता रहा है. महज सात सेकंड के इस वीडियो में घटना का पूरा सार छुपा है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘मोदी-योगी जी, अब भी दोषी दरिंदे को बचाने के लिए प्रयासरत हैं, आप? और कितने सबूत चाहिएं-हत्यारे मंत्री पुत्र की गिरफ़्तारी के लिए ? तत्काल किसानों के हत्यारे को गिरफ़्तार कीजिए व संरक्षक पिता को केंद्रीय कैबिनेट से बर्खास्त करिए!’

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (मोनू) ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. ऐसा किसानों का आरोप है. इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि आज यानी बुधवार को अजय मिश्रा के बेटे मोनू की गिरफ्तारी हो सकती है. प्रशासन में दबाव बनने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है.