सीतापुर. थाना रामकोट इलाके में पेट दर्द ठीक करने के नाम पर तांत्रिक ने किशोरी को झाड़-फूंक के दौरान बेल्ट से जमकर पिटाई की. इसके बाद अगरबत्ती से उसके पूरे शरीर को दागा. इससे शरीर के कई हिस्सों में जख्मों के निशान पाए गए हैं. किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला संज्ञान में आते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जांचकर कार्रवाई की जाएगी. महोली इलाके के एक गांव की रहने वाली 16 साल की किशोरी पिछले दिनों मिश्रिख इलाके के एक गांव में अपने मौसा के घर गई थी, जहां पर अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठी थी. तेज दर्द होने पर उसकी मां, दादी और मौसेरा भाई इलाज के लिए ले जा रहे थे, इस बीच परिवार के लोगों को बताया कि रामकोट इलाके की साहबगंज में एक मजार है, जहां पर एक व्यक्ति झाड़-फूंक से बीमारी को ठीक कर देता है. जानकारी मिलने के बाद सभी लोग किशोरी को लेकर मजार पर गए, जहां पर तांत्रिक ने किशोरी को ठीक करने की बात कहते हुए गंभीर यातनाएं दीं.

बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक सप्ताह तक यहां पर रुका और इसी तरह से तांत्रिक झाड़-फूंक कर सही करने के नाम पर किशोरी को गंभीर यातनाएं देता रहा. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किशोरी की हालत में सुुधार के बजाय और बिगड़ती गई. इसके बाद रविवार की देर रात मामला पुलिस के संज्ञान में आया. मामले की जानकारी होते ही रामकोट पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के परिवार से संपर्क किया. इसके बाद किशोरी के पिता ने घटना को लेकर तांत्रिक पर झाड़-फूंक के नाम पर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.

इसे भी पढ़ें – युवती को आया मिर्गी का दौरा, ओझा ने अगरबत्ती से जलाया, चीख-पुकार सुनकर पहुंची मां

एसओ रामकोट संजीत सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामकोट इलाके के साहबगंज गांव निवासी तांत्रिक इश्तियाक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. किशोरी का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. एसओ ने बताया कि मामले में अभी और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.

Read more – Dip in New Cases Recorded; 32.36 crore Vaccine Administered So Far