अंकित मिश्रा, बाराबंकी. राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने की पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए एक शातिर किस्म के अपराधी को बाराबंकी जिले की जैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बेहद ही शातिर किस्म का अपराधी है जो छोटी-छोटी अपराधिक घटनाओं शामिल रहता था. बीती 24 अगस्त को चिनहट पुलिस की अभिरक्षा से उस समय फरार हो गया था, जब चिनहट थाने की पुलिस उसको चोरी के मामले में जेल भेजने के पहले मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. वहीं से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया है. बीते दिनों लखनऊ के चिनहट थाने के तिवारीगंज के रहने वाले भीम कुमार गौतम पुत्र मदन प्रसाद चिनहट थानाक्षेत्र के मकान में चोरी करने गया था सो रहे परिवार के सदस्यों के नींद से जग जाने के बाद सभी ने भीम को पकड़कर जमकर पिटाई की थी. उसके बाद चिनहट थाने की पुलिस को सौंप दिया था. उसी दिन चिनहट पुलिस उसके विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने के पहले उसको मेडिकल परीक्षण कराने अस्पताल लेकर जा रहे थे कि उतने भीम पुलिस को चकमा देकर अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुलिस कस्टडी से भाग गया था. थोड़ी देर बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पुलिस को कुछ भी नहीं मिला और वो भागकर बाराबंकी के जैदपुर इलाके में आ गया.

एएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार भीम गौतम मारफीन के नशे का लती है. वो नशे के सामान लेने जैदपुर आया था. उसके कब्ज़े पुलिस ने 300 ग्राम मारफीन भी बरामद करने की बात कही है. जबकि भीम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाई जारी है.