कुमार इन्दर, जबलपुर। EWS मामले में आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से EWS का डाटा मांगा है. कोर्ट ने EWS का डाटा पेश के करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में अब तक क्या कुछ हुआ है इस बारे में भी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन शराब खरीदी के चक्कर में IAS अधिकारी हुए ठगी के शिकार, साइबर सेल दर्ज किया मामला

दरअसल, ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में 7 याचिका दायर की गई है. जिसमें से आज चार याचिकाओं पर सुनवाई की गई. अब मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की गई है. वहीं EWS के समर्थन में इंटरविनर भी लग गया है.

इसे भी पढ़ें : आरक्षण पर सियासत: BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष ने OBC को वोट बैंक समझते हुए सिर्फ भ्रम फैलाया

EWS को HC में चुनौती

आपको बता दें कि हाईकोर्ट में ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि ईडब्ल्यूएस का 10% आरक्षण रिजर्वेशन के अतिरिक्त बची हुई सीटों पर दिया जाना चाहिए. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस को इस बात को लेकर भी चैलेंज किया गया है कि जिस तरह से ईडब्ल्यूएस का 10 परसेंट आरक्षण न्यायाधीन रखा गया है, ठीक उसी तरह ओबीसी का अतिरिक्त 13 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें