कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार सियासत जारी है. OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कई सवाल दागे हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर OBC को वोट बैंक समझते हुए सिर्फ भ्रम फैलाया है.

इसे भी पढ़ें : EWS मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के दिए निर्देश

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर जिला कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. जहां शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में अगर ईमानदार थी तो, कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस से कोई क्यों नहीं खड़ी हुई? उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस की यह रणनीति थी कि कहीं OBC आरक्षण हो न जाए.

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन शराब खरीदी के चक्कर में IAS अधिकारी हुए ठगी के शिकार, साइबर सेल दर्ज किया मामला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह सवाल भी किया कि जब कांग्रेस ने 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी तो, कोर्ट में कैविएट दायर क्यों नहीं की. कांग्रेस ने OBC कमीशन बहुत पहले बनाया था, लेकिन उसे संवैधानिक दर्जा कभी नहीं दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि OBC को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने 2 आरोपियों किया गिरफ्तार

पेट्रोल, डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि के सवाल पर शर्मा ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए इसकी वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में होने वाले प्रभाव को बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पेट्रोल डीजल के विकल्प पर काम कर रहे हैं. देश मे इथेनॉल को लेकर बड़ी योजना पर काम हो रहा है. पहले की किसी भी सरकार ने इस तरफ कभी कोई काम नहीं किया.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें