वाराणसी. कलम के सिपाही और कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद का वाराणसी के लमही स्थित घर की पानी की टंकी परिवार के आपसी विवाद में तोड़ दी गई. पुस्तकालय के पास की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. शिकायत के बाद तहसील और विकास प्राधिकरण की टीम भी मंगलवार को मौके पर पहुंची.

टीम ने जांच में पानी की टंकी तोड़ने की शिकायत सही पाई. ऐसे में अब पानी की टंकी तोड़ने वालों से वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. दरअसल, मुंशी प्रेमचंद की जन्मस्थली पर बने आवास को संरक्षित करने के लिए विकास प्राधिकरण ने कई साल पहले पुस्तकालय के सामने की जमीन का बैनामा कराया था. इसी के पास तत्कालीन मंडलायुक्त सुरेश चंद्रा ने पानी की टंकी बनवाकर उससे पुस्तकालय और आवास में पेयजल की आपूर्ति शुरू कराई थी. इस बीच मुंशी प्रेमचंद के परिवार से जुड़े लोग जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद करने लगे. एक गुट ने पुस्तकालय की जमीन पर दावा करते हुए पानी की टंकी गिरवा दिया. इसके बाद दूसरे गुट ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से की.

इसे भी पढ़ें – जयंती विशेष : …जब मुंशी प्रेमचंद कहानीकार के साथ बन गए थे फिल्मी पर्दे पर कलाकार

जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराई तो पानी की टंकी को अवैध तरीके से गिराना पाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के आवास और पुस्तकालय के सामने की 21 बिस्वा जमीन प्रेमचंद शोध संस्थान के नाम से बीएचयू को दी गई थी.

Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed