आगरा. चोरों का एक गैंग पैसा न निकाल पाने से इतना गुस्सा हुआ कि पूरा एटीएम (ATM) ही उठाकर फरार हो गया और किसी को पता नहीं चला. मकान मालिक से इसकी सूचना मिलने के बाद से तातगंज थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोरों के बारे में सुराग जुटाने के काम में लगी है.
बताया जा रहा है कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम रूम में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. तातगंज थाना पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली है. बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8 लाख 30 हजार रुपए थे. बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है. तातगंज थाना पुलिस के मुताबिक पहले चोरों ने एटीएम से पहले पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एटीएम मशीन ही उखाड़ ली और गाड़ी पर लोड करके ले गए.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्हें पुलिस जल्द पकड़ लेगी. मामले की जांच की जा रही है. हम सुराग तलाश रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक एटीएम में घुसे चारों बदमाशों ने चेहरे ढके हुए हैं. इनमें से एक ने अंगोछा लगाया था, जिससे उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि आगरा के फतेहाबाद मार्ग स्थित कलाल खेरिया में 8.20 लाख रुपयों से भरा एटीएम उठाकर ले जाने वाले बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.