लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 की बैठक की. बैठक में फैसला लिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी. अस्पताल में उनकी देखरेख की जाएगी.

सीएम ने कहा कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बीमारियां हो रही हैं, उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए. पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है. अब कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ परेशानी होगी तो उनका इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – ब्लैक फंगस से निपटने के लिए योगी सरकार ने की खास तैयारी, टीम 11 का गठन

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively