बरेली. नेहरू युवा केंद्र प्रांगण में मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाह सम्मेलन सोमवार को हुआ. सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही किसान आंदोलन को रौंदना चाहती थी. आखिरकार लखीमपुर खीरी में किसानों को ही रौंद दिया गया. यह काम भाजपा जैसी अमानवीय सरकार ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री जब तक इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में करीब एक साल से किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनसे बात करने तक को तैयार नहीं है. ऐसा कभी अंग्रेजों के शासन में भी नहीं हुआ. आंदोलनकारियों की बात तो सुनी जाती थी, लेकिन भाजपा सत्ता के अहंकार में इतना ज्यादा डूब गई है कि उसे कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना को देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों को भाजपा के केंद्रीय मंत्री के बेटे ने कार से रौंद दिया. इसके बावजूद अब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर किसानों को यह बताने को कहा कि सपा उनके साथ है. उनकी हर समस्या पर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी.

इसे भी पढ़े – अखिलेश यादव ने की ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत, कहा- बीजेपी और कांग्रेस के रास्ते एक

कार्यक्रम में सपा नेताओं ने धर्मेंद्र यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में गदा और चित्र भेंट किए. कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, अताउर रहमान, सिनोद शाक्य, सलोना कुशवाह, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, सुल्तान बेग आदि मौजूद थे.