बाराबंकी. पुलिस ने आम कार मालिको की गाड़ियों को किराए पर लेकर बेचने वाला ट्रेवल एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है. संचालक के पास से 32 लक्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई है. शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एक पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी ने यह बड़ा खुलासा किया.

बताते चलें कि बिगत दिनों एसपी यमुना प्रसाद के निर्देश पर एक ग्राहक ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज करवाया था. उनकी चार पहिया कार लखनऊ के हजरतगंज में वर्षों से संचालित आरआर ट्रेवेल्स एंड टूर नामक कंपनी ने किराए पर लिया था. अब वो न तो फोन उठाते है और रुपया मांगने पर धमकी भी देते हैं. इस पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस को शीघ्र खुलासे का अल्टीमेटम दे दिया. उसके बाद पुलिस टीमे काम करना शुरू कर दी उसमे सर्विलांस ने पर्याप्त साक्ष्य एकत्र करने के बाद लखनऊ के हजरतगंज में संचालित आर आर कंपनी के ऑफिस में दबिश देकर कंपनी के मालिक रजीउल्ला पुत्र बसक्त उल्ला निवासी हुजूरपुर जिला बहराइच को धर दबोचा. उसने पुलिसिया पूछताछ में कहा कि हमारी ट्रेवल एजेंसी है. हम लोग भोले-भाले कार मालिकों कि गाड़ियों को किराए पर ले लेते हैं. गाड़ी की कंडीशन के हिसाब से महीने में 10 से 50 हजार रुपया तक किराया भी देते हैं और एक एग्रीमेंट साइन करा लेते हैं. फिर तीन-चार महीने तक किराया देते हैं.

इसे भी पढ़ें – रात में महिला से मिलने आया युवक, अवैध संबंधों के चलते लोगों ने की प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

आरोपी ने बताया कि इसके बाद किराया रोक दिया करते हैं. उसके बाद गाड़ियों को कम दामो में बेंच दिया करते हैं. पूरा पैसा भी नही लेते सिर्फ 80 प्रतिशत ही दाम लेते हैं. बाकी पैसा जब रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तब का वायदा करते हैं. अभी तक हम लोग कूटरचित दस्तावेजो से सैकड़ों गाड़ियों को बेचे हैं. हमारे गिरोह में और लोग भी काम कर रहें वो फिलहाल फरार है.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed