लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी GST अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे. दोनों खुद को GST विभाग का असिस्टेंट कमिश्नर बताते थे. साथ ही रेमडेसिविर की कालाबाजारी भी करते थे.

फर्जी अधिकारी अपनी कार में भारत सरकार लिखवाकर और नीली बत्ती लगाकर मेडिकल फर्म और मेडिकल स्टोर में छापा मारते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है. पीजीआई पुलिस ने बड़े गैंग के दो सदस्य रितेश उपाध्याय और अखंड प्रताप को अरेस्ट किया है.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : इस मंत्री पर जमीन भ्रष्टाचार का आरोप, उठने लगी इस्तीफे की मांग

पुलिस ने रितेश उपाध्याय और अखण्ड प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपने को इनकम टैक्स विभाग का असिस्टेंट कमिश्नर बताते थे. नीली बत्ती लगी कार से कोरोना की उपयोगी दवाइया और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते थे. दो दिन पहले इनके साथियों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से कई इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपियों से पूछताछ के बाद इन दोनो फर्जी अधिकारियो की करतूत उजागर हुई.

Read more –India Adds 2,11,275 Fresh Corona cases; 3, 841 Mortalities Reported