आदित्य मिश्र, अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने के मामले कम होने का नाम नहा ले रहे हैं। ताजा मामला गुरु गोरखनाथ नाथ रेलवे स्टेशन परिसर का है। जहां, दो लोग रेलवे स्टेशन परिसर में नमाज पढ़ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और इसे आरपीएफ का मामला बताया। वहीं स्टेशन पर तैनात एक अधिकारी ने कहा कि कभी कभी लोग परिसर में नमाज पढ़ लेते है लेकिन वायरल वीडियो के मामले में कोई जानकारी नहीं है।

READ MORE : UP Budget 2025-26 : फरवरी में पेश होने वाला है यूपी का बजट, विकासकार्यों से लेकर हर क्षेत्र के लिए खुलेगा पिटारा

स्थानीय पुलिस ने झाड़ा पल्ला

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके जायस का है। जहां, दो दिन गुरु गोरखनाथ (जायस) के नाम से बने रेलवे स्टेशन परिसर में गेट के सामने दो लोगों द्वारा बारी-बारी से नमाज पढ़ा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कुछ लोग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, इसी बीच उन लोगों ने रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर नमाज पढ़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरे मामले पर जायस एसएचओ रवि सिंह ने कहा इससे सिविल पुलिस का कोई संबंध नही है क्योंकि रेलवे स्टेशन आरपीएफ में आता है।

READ MORE : लखीमपुर पुलिस कस्टडी में ग्रामीण की मौत का मामला : UP Police के CO परिजनों पर भड़के, कहा- रख ले डेडबॉडी को…

आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम

वहीं रेलवे स्टेशन पर तैनात मधुकर कुमार नाम के अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी अभी हुई है। हम लोग ड्यूटी के दौरान ऑफिस से बाहर नहीं जा पाते। कुछ लोग आते है जो स्टेशन के किनारे में जाकर नमाज पढ़ लेते है। वहीं भाजपा आईटी सेल के संयोजक अंशु तिवारी ने कहा कि जायस रेलवे स्टेशन पर खुले में नमाज पढ़ना सहीं नहीं है। इस तरह से करना आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम है। हम पुलिस से मांग करते है कि ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। सूत्र बता रहे है कि मामले को लेकर पुलिस भी एक्टिव हुई है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वालों की भी पहचान कर ली गई है।

देखें वीडियो :-