मऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच खबर है कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने बीते मंगलवार को विशेष न्यायधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में दाखिल अर्जी में यह जानकारी दी है.

बता दें कि इससे पहले साल 2017 में अंसारी ने अपनी पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय कर दिया था. उनके बेटे अब्बास अंसारी मऊ जिले की घोसी सीट चतुनाव लड़ रहे थे, जबकि उनके भाई सिबगतुल्ला अंसारी गाजीपुर जिले की मुहम्मदपुर सीट से चुनाव लड़ रहे थे, मगर दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं मुख्तार अंसारी ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के सहयोगी सुभासपा के महेंद्र राजभर को 7464 मतों से हराया था. उन्होंने साल 2014 का लोकसभा चुनाव जेल से ही लड़ा था. हालांकि उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरु होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.