लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए लोग उत्साह पूर्वक वोट डाल रहे हैं. इस चरण में 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा-320 के बूथ नंबर-460, 461 पर चैलेंज वोट डालने से पीठासीन अधिकारी रोक रहे हैं. देवरिया जिले की सलेमपुर विधान सभा-341 के बूथ नंबर- 21, 22 पर ईवीएम खराब है और मतदान कार्य बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है.

सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि ‘बस्ती जिले की फरेंदा विधानसभा 315 के बूथ संख्या 208 पर डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद है क्योंकि वीवीपैट की रोल खत्म हो गया है. कुशीनगर जिले की कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 129, 130 पर ग्राम प्रधान सुबह से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं. संतकबीर नगर जिले की धनघटा विधानसभा 314 के बूथ संख्या 176 पिछले 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग.’

अंबेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा-279 के बूथ नंबर-362 पर भाजपा नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं, पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें. अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर विधानसभा 280 के बूथ संख्या 204 पर ईवीएम मशीन खराब कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION LIVE : छठे चरण की वोटिंग जारी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान

छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 66 महिला प्रत्याशी हैं। वर्ष 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.