लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है. वहीं नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

सपा ने सोमवार को 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में ऊंचाहार से मनोज पांडेय को टिकट दिया गया है. दावा किया जा रहा था कि भाजपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य इस सीट से बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे.