लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू गई है. तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव और दिनेश शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनने का दावा किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत. भाजपा डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. जब तक हम लोग चुनावी समर में हैं तब तक अपनी बात कहेंगे. जब सत्ता में होंगे तो सिंहासन पर बैठने के बाद समदृष्टि सबके प्रति होगी, तब कोई अपना-पराया नहीं. मुझे प्रसन्नता है कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेशवासियों को लाभ दिया है. जो सरकार प्रदेश के लिए कुछ नहीं करेगी तो वह अनुपयोगी रहेगी. 2003 से 2017 के बीच में जो तीन सरकारें आई थीं, वह प्रदेश के लिए अनुपयोगी थीं प्रदेश व देश के विकास में बाधक थीं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सात चरणों में चुनाव होगा. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. सात मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. 10 मार्च को गिनती होगी और नई सरकार बनेगी. भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देष का भाजपा पालन करेगी. चाहे वर्चुअल हो या एक्चुअल भाजपा ने सारी तैयारी करके रखी है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक प्रचार पर लगी रोक का हमारी पार्टी पालन करेगी. विकास, सुशासन पर भाजपा विजय पाएगी. हम लोगों को महामारी संकट से बचाने के लिए आयोग ने जो निर्णय लिया है वह ठीक है. अखिलेश को पता चल गया है 2017 की तरह उनका हाल 2022 में होने वाला है. इसी कारण उन्होंने हार स्वीकार कर लिया है.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है उसका निर्णय सभी दलों को मानना चाहिए. भाजपा पांच साल से सीधे जनता के संपर्क में है. विपक्षी दल जनता से दूर रहे हैं. अभी एक माह पहले सक्रिय हुए है. इसीलिए इन्हें डर लग रहा है. भाजपा अपने विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में है. विपक्ष अपनी हताषा निराषा इस कारण व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि कोरोना के संक्रमण में अपने विधानसभा तक नहीं पहुंचे हैं. विपक्ष इन चुनाव में कहीं दिख नहीं रहा है. भाजपा एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चुनाव सात चरण में होगा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. इसके बाद दस मार्च को मतगणना होगी.