लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी. मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि यूपी की जनता ने अतीत में सपा सरकार को देखा है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो से भाजपा पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा कर रही है.

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी करहल सीट नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन दिया है. अगर सपा सत्ता में होती, तो उनके मुफ्त राशन का इस्तेमाल उनके आदमी करते और लोगों को केवल भाषण मिलता.

मौर्य ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सरकार त्योहारों पर किसानों को मुफ्त बिजली और मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी. इसके अलावा, सरकार द्वारा गरीबों को घर दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच साल सिर्फ ट्रेलर रहे हैं. पूरी फिल्म 10 मार्च के बाद सामने आएगी.