लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज जारी है. नौ में सात जिलों की सभी सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी. राज्य की 54 विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान हो गया है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में 34.63, मऊ में 37.08 जौनपुर में 35.81, गाजीपुर में 33.71, चंदौली 38.43, वाराणसी में 33.62, मिजार्पुर में 38.10, भदोही में 35.59, सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. एक बजे तक सभी जिलों में 35.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION LIVE : सातवें चरण की वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

वाराणसी में पुलिसकर्मियों से मंत्री नीलकंठ तिवारी की काफी बहस हो गई. वह अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे थे. इस दौरान बूथ पर जब पुलिसकर्मी ने रोका तो नीलकंठ उनसे उलझ पड़े. इसके बाद पुलिसकर्मियों के मनाने के बाद नीलकंठ तिवारी वहां से वापस लौटे. लोकतंत्र में अपने अधिकार के प्रति संजीदगी देखने को मिली. चंदौली में मतदाताओं ने अपनी सगजता का अहसास करा दिया. मतदान के दिन अवकाश के बाद भी लोग जहां वोट डालने नहीं जाते हैं, उनको चंदौली के मतदाताओं ने सबक दिया है. यह लोग नाव पर सवार होकर मतदान करने गए. चंदौली में ग्राम पंचायत बाघी के कोठी घाट के निवासी नाव पर सवार होकर मतदान करने गए.

इसी दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर के कासिमाबाद में मतदान किया. उन्होंने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में भाजपा के साथ ही बसपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. वाराणसी में भी आठ में से पांच सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे. उधर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दस तारीख को परिणाम ही बता देंगे जनता के साथ किसका विश्वास है. यह चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है. चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है.