लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे देने के बाद अब उनके समर्थन में भाजपा के दो विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो मंत्री मौर्य के साथ 11 भाजपा विधायक सपा में शामिल होंगे. इसको लेकर भाजपा हाई अलर्ट मोड़ पर आ गई है.

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक भगवती सागर और बृजेश प्रजापति ने भी पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, कानपुर के बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर और बांदा के तिंदवारी से भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया है और वह भी स्‍वामी प्रसाद मौर्य की तरह समाजवादी पार्टी में जाएंगे. इसके साथ ही तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. रोशन लाल वर्मा 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : मंत्री मौर्य के बाद अब BJP के 11 विधायक सपा में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल को भेजे गए अपने पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”