लखनऊ. कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों की हत्या हुई, इसका जिम्मेदार अगर कोई है तो वो उत्तर प्रदेश की सरकार है और कल शाम को प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जाना चाह रही थीं, उन्होंने यहां तक कहा कि वह अकेले जाना चाहती हैं पर सीतापुर में उनको अरेस्ट करके रोक दिया गया.

विधायक मोना ने कहा कि हम सबको कल रात से हाउस अरेस्ट कर लिया गया. अब मैं अपने नेता तक जाना चाहती हूं, उनके पास पहुंचना चाहती हूं और मैंने ये भी अनुरोध किया है कि अगर सबके जाने से दिक्कत है तो मैं अकेले जाने को तैयार हूं. कौन सा आधार है पुलिस के पास जो मुझे रोका जा रहा है. किसका आर्डर है ? किसने रोकने के आदेश दिए? और अगर कोई आदेश हैं इनके पास तो दिखाएं और अगर नहीं है तो हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक वहां जाएंगे.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम सब कोंग्रेसजनों ने, हमारे नेता ने यह अपील करी है कि वहां शांति व्यवस्था बनी रहे, लेकिन अगर इस असंवैधानिक तरीके से जोर जबरदस्ती से रोका गया तो कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं रहेगा.