कुशीनगर. हाटा तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा न तो इस पर खनन विभाग अंकुश लगा पा रहा और ना ही तहसील प्रशासन कुछ कर पा रहा है.

बताते चलें की हाटा तहसील क्षेत्र के सिकटिया गडेरी पट्टी सहित आधा दर्जन जगहों पर अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. कुछ जगहों पर शाम को छः बजे से शुरू खनन और ढुलाई का कार्य हो जाता है, तो कुछ जगहों पर पूरे दिन चलता हैं. अवैध खनन को लेकर अधीकारी कार्रवाई करने का दावा करते हैं, लेकिन यह दावा पूरी तरह फेल हैं, तो वहीं क्षेत्रिय किसानों का कहना हैं की लगातार नदी में अवैध खनन होने से नदी का जलस्तर नीचले स्तर पर पहुंच गया हैं. जिस वजह सें फसलों को सिंचाई सें लेकर हर तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है.

वहीं जल स्रोत निचे चले जानें की वजह सें फसलें सुख रही है और उपजाऊ जमीन बंजर बन रही है. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक करनें के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और बिना भय के खनन करनें में लगे और अवैध खनन की काली कमाई का हिस्सा थानों से लेकर तहसील तक पहुंचा रहे हैं. अनवरत कारोबार चला रहा है. वहीं प्रशासन कागजों में दिखानें के लिए कभी कभार एकाध ट्रेक्टर ट्राली पकड़ कार्रवाई से इतश्री कर लेता और अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलता रहता है. इस संबंध में जब अधिकारियों से संपर्क किया गया तो मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ. अब देखना ये हैं की अवैध खनन पर प्रतिबंध लगता हैं या अनवरत चलता रहता है.