लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने नई शर्तो के साथ टेंडर जारी किया है. पीपीपी मोड में 17 बस अड्डे बनाने के लिए फिर से टेंडर जारी हुआ है. इनमें लखनऊ के 3 बस अड्डे भी शामिल हैं.

अब निवेशकों को 60 साल की लीज पर बस अड्डे मिलेंगे. निवेशकों को बस अड्डे के निर्माण पर लगभग 2548 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. परिवहन निगम ने बस अड्डे के निर्माण के लिए 2 साल का समय दिया है. निवेशक 20 सितंबर दोपहर 3 बजे तक टेंडर फॉर्म भरकर निगम की वेबसाइट पर कर अपलोड सकते हैं.

चारबाग लखनऊ, अमौसी कार्यशाला लखनऊ, विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ, कौशांबी गाजियाबाद, कानपुर सेंटर झकरकटी, वाराणसी कैंट, सिविल लाइन इलाहाबाद, बरेली सेटेलाइट, सोहराबगेट मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर आगरा, ईदगाह आगरा, आगरा फोर्ट, रसूलाबाद अलीगढ़, मथुरा ओल्ड, न्यू लैंड, गाजियाबाद, गोरखपुर, जीरो रोड प्रयागराज और साहिबाबाद के लिए टेंडर निकाला गया है.