बाराबंकी. बदोसराय पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने एक शातिर युवक को 260 ग्राम अवैध मारफीन के साथ में गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सभी थानों को तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बदोसराय पुलिस ने एक शातिर युवक को 260 ग्राम अवैध मारफीन के साथ में गिरफ्तार करने का दावा किया है. कोतवाली बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह को सूचना मिली कि अद्रा गांव में शातिर युवक मौजूद है. सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार हेडकांस्टेबल विनय सिंह की टीम ने अद्रा गांव से सुनील कुमार दीक्षित पुत्र निर्मल कुमार दीक्षित को गिरफ्तार करके उसकी तलाशी ली. जांच में युवक के पास से 260 ग्राम अवैध नशीला पाउडर मारफीन बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने बदोसराय कोतवाली में सुनील के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें – मॉब लिंचिंग : मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं गिरफ्तार शातिर युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह विभिन्न मामलों में जेल में भी निरुद्ध रहा है. सबसे चर्चित मामला थाना कोतवाली नगर का था, जिसमें सुनील के विरूद्ध रेप के साथ पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज था. उसमें भी उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा था, लेकिन अपराध की दुनिया से निकलना उसके लिए दूर की कड़ी रहा और आए दिन कुछ न कुछ नया मामला सुनील के साथ जुड़ता चला गया. वह अपनी गलत आदतों को छोड़ न सका.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark