बांदा. दुल्हन को लेने हंसी-खुशी नाचते-गाते बारात निकली. बारात में नाचने वालों ने गाना बदलने के लिए गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद मारपीट हो गई. फिर दनादन गोलियां चलने लगी. इस दौरान दुल्हे के चाचा को गोली लग गई. गोली लगने से उनकी मौत हो गई.

यह मामला बिसंडा थानाक्षेत्र के बाघा गांव का है. शादी में फायरिंग से दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. मृतक कानपुर के विकासनगर स्थित रोडवेज डिपो में संविदा चालक था. तीन दिन पहले शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था. चित्रकूट में पहाड़ी थानाक्षेत्र के ओरा गांव निवासी इंद्रजीत यादव के बेटे सर्वेश की बारात शनिवार को बिसंडा के बाघा गांव आई थी. जनवासा पंचातय भवन के पास दिया गया था. शादी में दूल्हे का चचेरा चाचा राजेश यादव और छोटेलाल पुत्र सुखनंदन यादव भी शामिल हुए थे.

जनवासे के पास डीजे खड़ा था. डीजे गाड़ी पर सवार युवक शराब पी रहे थे. बारातियों ने डीजे का गाना बदलने को कहा. लेकिन डीजे गाड़ी पर बैठे युवकों ने अनसुना कर दिया. कई आवाज देने के बाद भी डीजे गाड़ी के ऊपर बैठे युवकों ने गाना नहीं बदला. इस पर सुखनंदन के बेटे राजेश यादव और छोटेलाल से युवकों का विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी. हल्ला-गुल्‍ला सुनकर डीजेवाले पक्ष से काफी ग्रामीण जुट गए. इतने में किसी ने तमंचा निकाल फायर कर दिया. एक फायर मिस रहा. जबकि दूसरे में गोली राजेश यादव (42) के गले पर जा लगी. गोली लगने से राजेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें – दबंगों ने की फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय की पिटाई, कर्मियों ने इमरजेंसी में जड़ा ताला…

इससे भगदगड़ मच गई. उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सुखनंदन के बड़े बेटे छोटेलाल ने विवाद पर फायर किया था. फायर के दौरान छीना-झपटी में गोली राजेश के गले में लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की तरहीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छोटे लाल को हिरासत में लिया गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें