लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मंत्री आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं. राज्य के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दावा किया था कि 95 प्रतिशत लोग ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से अप्रभावित हैं, अब मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी हैं जो लोगों को यह कहते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं कि वोट देना हो तो दो, वर्ना ना दो.
यह घटना उस समय हुई जब मंत्री शनिवार को एक उर्वरक वितरण केंद्र पहुंचे और इंतजार कर रहे किसानों के साथ उनका झगड़ा हो गया. किसानों ने मंत्री से पूछा कि उन्हें खाद से वंचित क्यों किया जा रहा है. मंत्री की फटकार का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ललितपुर जिले में शुक्रवार की शाम लगातार दो दिन खाद के लिए कतार में लगने से एक किसान की मौत हो गई थी. मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी का किसानों को दुत्कारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में झल्लाते हुए मंत्री किसानों से कह रहे है कि वोट देना है तो दो नहीं तो मत दो.
परेशान किसानों से बोले BJP मंत्री मनोहर लाल पंथ
“आपको वोट देना हो तो देना, नहीं देना हो तो मत देना…” #FarmerProtest #UttarPradesh pic.twitter.com/eMyaSoUgPT
— News24 (@news24tvchannel) October 23, 2021
इसे भी पढ़ें – 26 अक्टूबर को होने वाली किसान महापंचायत स्थगित, अब इस दिन होगा कार्यक्रम
बता दें कि जनपद में डीएपी खाद नहीं मिलने से जहां किसान परेशान भटक रहा है और खाद मिलने की आस में दिन रात लाइन में लगा हुआ है. वहीं, जनप्रतिनिधि किसानों से उलझ रहे. बिरधा के सहकारी समिति में खाद की स्थिति का जायजा लेने दो दिन पहले पहुंचे राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें किसानों और मंत्री के बीच बहस हो रही है. वीडियो में राज्यमंत्री झल्लाते हुए किसान से कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी भी सुन लो, वोट देना हो तो दो, नहीं देना हो नहीं दो, लेकिन हम जो भी काम करते हैं, वो कोई नहीं करता.
Read more – Prices Of Petrol, Diesel Hiked For Fourth Consecutive Day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक