लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी है. वोटरों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं. वहीं शासन-प्रशासन मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. लखनऊ के 8 विकास खण्डों से 641 मतदान केंद्रों के 1776 बूथों के लिए 1776 पोलिंग पार्टियां तैनात है.

प्रत्येक पार्टी में 4 सदस्यों के साथ कुल 7104 कर्मी बूथों पर मौजूद है. सभी विकास खंडो पर 10% कर्मियों को रिज़र्व भी रखा गया है. लखनऊ में 25 जिला पंचायत के सदस्य, 493 ग्राम प्रधान, 619 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के लिए व 3225 ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए मतदान हो रहे हैं. सुरक्षा के लिए 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 105 सेक्टर पुलिस ऑफिसर, 26 जोनल मजिस्ट्रेट व 26 जोनल पुलिस  ऑफिसर, 8 प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, 8 सर्किल ऑफिसर और 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव : बूथ से मतपेटी लूट ले गए उपद्रवी, 24 आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महाराजगंज, लखनऊ, लखीमपुर, ललितपुर, वाराणसी और सुल्तानपुर में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए मास्क लगाना जरूरी है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें