लखनऊ. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 19 अक्टूबर तक यूपी में बादलों की आवाजाही और बारिश का अनुमान है. बारिश राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में हो सकती है. माना जा रहा है कि बारिश के बाद हल्की सर्दी का एहसास भी हो सकता है.

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 244 रहा.

Read more – 15,981 Fresh infections Logged; 97.23 crore Citizens Immunized So far