लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में आंधी के साथ कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, कन्नौज, इतवा, मणिपुरी, फरीदाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर-खेरी, गोंडा, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – मौसम ने ली करवट : इन जगहों में 1 से 3 मई को आंधी और बारिश के आसार

रविवार और सोमवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए हैं. तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा. राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. साथ ही बारिश भी होने की संभावना है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें