बरेली. जिले में शुक्रवार सुबह पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी तमंचा लेकर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने पुलिसवालों से बोला कि खाना बनाने को लेकर पत्नी झगड़ा करती थी. इसीलिए मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भमोरा के सरदार नगर निवासी संदीप शर्मा आज सुबह खाने बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. गुस्से में संदीप ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी प्रेमलता उर्फ नेहा शर्मा की हत्या कर दी. थाने पहुंचे हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ. संदीप बरेली के एक सर्राफ के यहां नौकरी करता है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. देर शाम संदीप बरेली से ड्यूटी कर घर लौटा तो पत्नी नेहा से फिर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते नेहा ने रात में खाना नहीं बनाया. दोनों के बीच रात भर कहासुनी होती रही. विवाद के बीच संदीप ने पत्नी नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
घटना की जानकारी होते ही नेहा के मायके पक्ष के लोग भी भमौरा पहुंच गए हैं. मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने के चलते ससुराल में उनकी बेटी की हत्या कर दी गई. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है. उधर, घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि भमोरा के गांव सरदारनगर में महिला की हत्या की सूचना मिली थी.