लखनऊ. यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें मंगलवार को शुरू हुई. सत्र शुरू होने से पहले महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. वहीं बाराबंकी से सपा एमएलसी राजेश यादव सरकार को आइना दिखाने आईना लेकर सदन में आए थे.

सदन से पहले ही लिफ्ट के पास यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या से सपा एमएलसी राजेश यादव की मुलाकात हो गई. उनका आईना लाना सार्थक हो गया. जिसके लिए लाये थे उसने देख लिया. आइना पर ‘भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे’ लिखा हुआ था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यह पढ़ा भी है. यह सबकुछ होने के बाद सपाइयों ने कहा कि उनका आईना लाना सार्थक रहा.

इसे भी पढ़ें – मानसून सत्र शुरू : सपा ने बैलगाड़ी पर बैठकर की कृषि कानून वापस लेने की मांग, कांग्रेस विधायक रिक्शा-ठेला लेकर पहुंचे विधानसभा

बता दें कि विधान परिषद में सपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने वेल में आकर पोस्टर लहराया. विधान परिषद में शोर-शराबे के बीच कार्यवाई स्थगित कर दी गई. विधानसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.