लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सर्दी ने और सितम ढाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों से लेकर पूरब तक तापमान में भारी गिरावट और सर्द हवाओं के चलते गलन चरम पर है. मौसम वैज्ञानिक कहीं-कहीं एक-दो दिनों में बारिश का अनुमान भी लगा रहे हैं.

सुल्तानपुर में तो न्यूनतम पारा लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया. सुलतानपुर में तेज पश्चिमी हवाओं के चलने से दांत किटकिटाने वाली ठंड पड़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों ने एक या दो दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. बीते तीन दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं दिन में अधिकतम 12 डिग्री दर्ज किया गया. उधर सीतापुर जिले में भी ठंड का कहर जारी है. अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस हो गया है.

वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रायबरेली और अमेठी में अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. अधिकांश जिलों में घना कोहरा और सर्द हवाएं चलती रहीं. कुछ जिलों में दोपहर बाद धूप खिलने से राहत तो मिली लेकिन शाम ढलते-ढलते गलन और बढ़ गई.