लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 18 से 24 मार्च तक क्षय रोग सप्ताह मनाया जा रहा है. वहीं 24 मार्च को वृहद स्तर पर क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्व का हर चौथा क्षय रोगी और भारत का हर पांचवा क्षय रोगी है. भारत में 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है.

जय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में कुल 366514 क्षय रोगी पंजीकृत, वर्ष 2021 में अब तक 90000 से अधिक क्षय रोगी पोर्टल पर पंजीकृत है. प्रदेश के समस्त जनपदों में 1 मई 2020 से क्षय रोगियों के नमूनों को माइक्रोस्कोपिक सेंटर जनपद मुख्यालय और ड्रग सनसिटी हेड प्रयोगशाला तक डाक विभाग द्वारा पहुंचाने की व्यवस्था का अनुबंध राज्य स्तर पर किया गया है. इससे संबंधित प्रयोगशाला में पहुंचाया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मेरठ, गोरखपुर में नई कल्चर एवं ड्रग सेंसिटिविटी प्रयोगशाला का प्रारंभ, 145 सीबीनाट प्रयोगशाला, 451 ट्रू नॉट प्रयोगशाला, 25 डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना हुई.

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी