हाथरस से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. इस पूरी घटना में पीड़िता का वीडियो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर किया है. इस वीडियो में एक बेटी चीख-चीखकर अपने पिता के हत्यारों के बारे में जानकारी दे रही है. इसमें वे ये भी बता रही है कि कैसे उसके साथ आरोपियों ने छेड़खानी की.

आरोपी मुकदमा वापसी को लेकर बना रहे थे दबाव

मृतक की पुत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरव, रोहताश शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक अमरीश शर्मा ने 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सासनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में गौरव को 15 दिन की जेल भी हुई थी. जेल से रिहा होने के बाद मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहा था. मृतक ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से रंजिश चल रही थी. इसी को लेकर सोमवार देर शाम आरोपित अपराधियों ने किसान को खेत में गोलियों से भून डाला.

घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं.