लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने देशभर में बुर्का बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में भी बुर्का प्रथा खत्म होनी चाहिए. आनंद योगी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री हैं. शुक्ला का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने तीन तलाक को समाप्त किया है, उसी तरह बुर्का पर भी बैन लगा दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में बुर्का पर प्रतिबंध है. बुर्का महिलाओं के लिए अमानवीय व्यवहार है. बाहरी मानसिकता यहां हावी न हो इसलिए बुर्का प्रथा को ही समाप्त कर देना चाहिए.

इससे पहले आनंद स्वरूप शुक्ला ने मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान से दिक्कत को लेकर बलिया के डीएम को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने को लेकर विवादित बयान दे दिया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है.

लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां बुर्का प्रथा पर प्रतिबंध लगा चुका है. आनंद स्वरूप शुक्ला का इस बयान को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है.

इन देशों में बुर्का पर बैन

बुर्का पर बैन लगाने वाले इन देशों में फ्रांस, चीन, डेनमार्क, जर्मनी, श्रीलंका, बेल्जियम, नीदरलैंड, कैमरुन, इटली और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें