लखनऊ. योगी सरकार ने यूपी चुनाव को देखते हुए एक नया दांव खेला है. योगी सरकार 20 दिसंबर के बाद प्रदेश के 68 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेगी. इसके लिए टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर देने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. योगी सरकार ने टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण का पूरा कार्यक्रम तय कर लिया है.

कहा जा रहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद पूरे प्रदेश भर में वितरण कार्यक्रम चलते रहेंगे. इस वितरण पर लगभग 4700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. योगी सरकार व्यावसायिक, तकनीकी और चिकित्सीय शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को टैबलेट देगी. आईटीआई और नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को भी टैबलेट दिया जाएगा. स्नातक, स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार और प्रशिक्षण योजना में पंजीकृत विद्यार्थियों को भी स्मार्टफोन मिलेगा. अब तक लगभग 40 लाख युवाओं ने इसके लिए यूपी सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण भी कर दिया है. सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के अलग अलग कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में अध्ययनरत 68 लाख युवाओं को इसका लाभ मिले.

जानकारी के अनुसार सैमसंग, एसर और लावा जैसी कंपनियां टैबलेट और स्मार्टफोन की आपूर्ति करेगी. तीनों कंपनियां 12,700 रुपए की दर से टैबलेट आपूर्ति करेगी, जबकि लावा और सैमसंग एक स्मार्टफोन 10,700 रुपए में आपूर्ति करेगी. नोडल एजेंसी यूपीडेस्को की ओर से इसकी खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.