UP News: लखनऊ. राशन की दुकानों से अब कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाएं मिल सकेंगी. इस योजना की शुरुआत नौ जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे. उद्देश्य है कि इससे कोटेदार स्वावलम्बी बन सकेंगे. लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं.

इस कार्यक्रम में लखनऊ के 30 और शेष अन्य जिलों से कुल 500 राशन कोटेदार आ रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अब इन दुकानों में आय जाति या निवास प्रमाणपत्र के आवेदन, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के आवेदन, रेलवे या एयर टिकट और केसीसी योजना का लाभ ले सकेंगे.

 खाद्य आयुक्त की ओर से प्रदेश भर के जिला आपूर्ति अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं. राशन दुकानों से कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा शुरू होने से लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. घर के पास, गली या मोहल्लों में जरूरी काम आसानी से हो जाएंगे. दूसरी तरफ उचित दर विक्रेता यानी कोटेदारों की आय बढ़ेगी. नई सेवाएं दुकानों से शुरू होने के बाद खाद्य सुरक्षा योजना के पात्रों के अलावा प्रत्येक व्यक्ति उनके पास आएगा. कोटेदारों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उनकी सीएसएसी आईडी बनाई जाएगी. इसके जरिए वह जनता को सुविधाएं बढ़ा सकेंगे.