बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहराइच में 333.83 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर बहराइच में उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

डिग्री कॉलेज में उन्होंने पीएम ग्रामीण और शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी देने के साथ ही निराश्रित महिलाओं को पेंशन की लाभ भी प्रदान किया. उन्होंने जनता को 300 करोड़ रुपए की विकास योजनाए की सौगात दी. उन्होंने 60 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ 240 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

योगी ने इस अवसर पर सभी को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली की सभी को शुभकामनाएं. यह बेहद प्रसन्नता का क्षण है कि हमको होली से पहले बहराइच आने का मौका मिला है. इससे पहले बहराइच में उनका स्वागत सांसद अक्षेवरलाल गोंड, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, माधुरी वर्मा, सरोज सोनकर के अलावा मंडलायुक्त एसवी रंगाराव और डीएम शंभुकुमार ने किया.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें