महराजगंज. सोहगीबरवां वन जीव प्रभाग महराजगंज के निचलौल रेंज अन्तर्गत झुलनीपुर नहर रोड पर सरस्वती देवी महीला विद्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवक जंगल से निकल रहे थे तभी हिरण आ कर टकरा गई. इस टक्कर से हिरण की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण महराजगंज जिले सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया. वहीं हिरण की मौत की खबर पाते ही वन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. हिरण को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में लग गए. वैसे तो सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग का निचलौल रेंज छोटे-छोटे टुकड़ों के समूह से आच्छादित है और कई गांवों और सड़कों से जुड़ा हुआ है. जिसके कारण अक्सर जंगलों में रहने वाले वन जीव भटक कर जंगल से बाहर निकल जाते हैं और दुर्घटना और शिकारियों के शिकार हो जाते हैं.
हिरण जैसे ही जंगल के बाहर आई तो मोटरसाइकिल से टकरा कर उसकी मौत हो गई. यह घटना वनों में वन्य जीवों के लिए पर्याप्त क्षेत्रफल और समुचित आहार और पानी की व्यवस्था की कमी को दिखाती है. जंगल का क्षेत्र घटने से वन्य जीव आबादी की तरफ निकल रहे हैं. सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग में वन जीवों के लिए बनाए गए वाटर होल अस्तित्व हीन है, जिसपर प्रश्न चिन्ह लगना लाजिमी है और सोहगीबरवां वन जीव प्रभाग में चर्चित वाटर होल घोटाले की खबर को पुष्ट भी करता है.