UP Nikay Chunav. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर जोर-शोर तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. सपा ने बलिया से लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर से राजकुमार मौर्या, तिलहर से लाल बाबू, कुंदरकी से शमीना खातून, मुरादाबाद से रईश उद्दीन, कन्नौज से याशमीन, हरदोई से रामजान गुप्ता, शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत, रायबरेली से पारस सोनकर, लहरपुर से कैशर जहां व मैनपुरी नगर पालिका से सुमन को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है.

वहीं, कुसमरा नगर पंचायत से संजय गुप्ता, कुरावली नगर पंचायत से अमृता, किशनी नगर पंचायत से रामवती, बेवर नगर पंचायत से अरुण कुमार, करहल नगर पंचायत से अब्दुल नईम, घिरोर नगर पंचायत से अनिल, बरनाहल नगर पंचायत से श्वेता को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें – UP निकाय चुनाव : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए पूरी सूची

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 3 मई और 11 मई को दो चरणों में कराए जाएंगे. प्रत्येक चरण में प्रदेश के 9 मंडलों में चुनाव होंगे. 13 मई को मतगणना होगी. इस बार नगर निगम के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा. वहीं बाकी के निकाय चुनाव मतपेटिका के जरिए होंगे.

देखिए पूरी सूची –