लखनऊ. यूपी पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने आतंकी गतिविधियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिहाज से मॉक ड्रिल कर रही है. एनएसजी कमांडो और यूपी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन ‘गांडीव-वी’ जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका अवलोकन किया. वहीं सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिभागियों को बधाई दी और सपा की दूरदर्शी सोच का नतीजा बताया है.
बता दें कि इस मॉकड्रिल के तहत लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद सर्च ऑपरेशन, आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मॉक ड्रिल के तहत अन्य कई स्थानों पर भी एनएसडी कमांडो के हेलीकॉप्टरों को उतारा गया. इस दौरान पुलिस हेडक्वार्टर पर भी एनएसजी के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और यूपी पुलिस के संयुक्त अभ्यास गांडीव-5 कार्यक्रम का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने एनएसजी द्वारा वार्षिक अभ्यास के पांचवें संस्करण में विभिन्न सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारियों को भी परखा.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, फाड़े कपड़े, जमकर हुआ बवाल, जानिए पूरा मामला
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिभागियों को बधाई दी है. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि कानून-व्यवस्था की किसी विशेष चुनौती या किसी आपातकाल में कैसे किसी विशेष दस्ते के हैलिकॉप्टर को पुलिस मुख्यालय की छत पर उतार कर प्रदेश को संकट से बचाया जा सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए सफलतापूर्वक एक अभ्यास किया गया. इस ‘सिक्योरिटी ड्रिल’ को सफल बनानेवाले सभी प्रतिभागियों को बधाई! विश्व के सर्वश्रेष्ठ मानकों पर खरा उतरता उप्र का ये पुलिस मुख्यालय सपा की बड़ी और दूरदर्शी सोच के सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक